दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Henley Passport Index 2023: भारत की रैकिंग में दो अंक का सुधार, भारतीयों को 59 देशों में वीजा फ्री यात्रा - हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंकिंग

किसी दूसरे देशे में जाने के लिए पासपोर्ट बेहद जरूरी है. किस देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है ये जानने के लिए Henley Passport Index 2023 हर साल पासपोर्ट इंडेक्स जारी करता है. इस इंडेक्स के मुताबिक किस देश को कौन-सी रैकिंग मिली है आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...

Henley Passport Index
पासपोर्ट

By

Published : Jan 12, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रैंकिंग के अनुसार जापान दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (Japan world most powerful passport) है. यानी जापानी नागरिक दुनिया के 193 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं. यह लगातार पांचवां वर्ष है जब जापान इस सूची में टॉप पर है. इस सूची में भारत की रैंकिग 85वीं है. वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रैंक 106th है. इसकी हालत सोमालिया जैसे देशों से भी खराब हो गई है. श्रीलंका की रैकिंग 99वीं है. वहीं, इंडेक्स में अफगानिस्तान पासपोर्ट को सबसे नीचला स्थान मिला है.

Henley Passport Index दुनिया के पासपोर्टों की ताकत को दर्शाता है. इस इंडेक्स को दुनिया के सभी पासपोर्टों की आधिकारिक रैंकिंग के रूप में माना जाता है. इसमें 199 देशों के पासपोर्ट को शामिल किया गया हैं. इंडेक्स में संयुक्त रूप से सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के पासपोर्ट को दुनिया में दूसरे सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. दोनों एशियाई देशों के बाद जर्मनी और स्पेन, फिनलैंड, इटली और लक्जमबर्ग थे. जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया तीन एशियाई देश हैं, जिन्होंने वर्ष 2023 के लिए शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट इंडेक्स में जगह बनाई है.

ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन वैश्विक स्तर पर पांचवें सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में स्थान पर हैं. UK छठे स्थान पर है जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का पासपोर्ट सातवें स्थान पर है, जिससे उसके नागरिकों को 186 गंतव्यों तक पहुंच की अनुमति मिलती है. चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में, पाकिस्तानी पासपोर्ट 106वें स्थान पर है, जो अपने नागरिकों को बिना वीजा के दुनिया के 32 गंतव्यों तक पहुंच की अनुमति देता है.

कैसे बनता है पासपोर्ट ताकतवर या कमजोर!
इसके पीछे कुछ खास बातें मसलन डिस्पोजेबल इनकम (disposable income) काम करती हैं. जापान जैसे देश को देखें तो वहां औसत disposable income काफी बढ़िया है. डिस्पोजेबल इनकम से मतलब है वे पैसे, जो टैक्स और बाकी खर्चों के बाद बचते हैं. इन पैसे को बचाया भी जा सकता है, या फिर घूमने-फिरने पर खर्च हो सकता है. जापानियों के पास फिलहाल यह पैसा सबसे ज्यादा है. ऐसे में अगर वे किसी देश में घूमने जाएं तो भरपूर खर्च करेंगे और इससे देश की इकॉनोमी भी मजबूत होगी. यही वजह है कि जापानी सैलानियों के वेलकम के लिए लगभग सारे देश तैयार हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के बारे में:हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों की एक वैश्विक रैंकिंग है, जो उस देश के नागरिकों के लिए उस देश के साधारण पासपोर्ट के धारकों द्वारा प्राप्त यात्रा स्वतंत्रता के अनुसार होती है. यह 2006 में हेनले एंड पार्टनर्स वीजा प्रतिबंध सूचकांक के रूप में शुरू हुआ और जनवरी 2018 में संशोधित हुआ और नया नाम दिया गया. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) से अपना डेटा लेता है.

पढ़ें:पासपोर्ट आवेदक पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Last Updated : Jan 12, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details