नई दिल्ली: वैश्विक निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कहा कि 2030 के अंत से पहले भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में विनिर्माण, ऊर्जा संक्रमण और देश के उन्नत डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश से आर्थिक उछाल के लिए स्थितियां हैं और ये अवसर इसे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगी.
'व्हाई दिस इज इंडियाज डिकेड' शीर्षक वाली रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने वाले रुझानों और नीतियों को देखा गया. कहा गया कि हमारी राय में भारत विश्व अर्थव्यवस्था में शक्ति प्राप्त कर रहा है और ये विशिष्ट बदलाव निवेशकों और कंपनियों के लिए एक अवसर है. चार वैश्विक रुझान - जनसांख्यिकी, डिजिटलीकरण, डीकार्बोनाइजेशन और डीग्लोबलाइजेशन न्यू इंडिया के पक्ष में हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत इस दशक के अंत तक वैश्विक विकास के पांचवें पायदान पर पहुंच जाएगा.