नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपन में 7 वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 '5जी' यूज केस लैब्स देंगे. इस दौरान भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि वनवेब सैटेलाइट संचार सेवा अगले महीने से देश के सभी हिस्सों को जोड़ने के लिए तैयार है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए, मित्तल ने कहा कि 5G सेवाएं पिछले साल लॉन्च की गई थीं. एयरटेल ने अब तक 20,000 गांवों के साथ 5,000 कस्बों और शहरों को कवर करते हुए पूरे देश को कवर किया है.
India Mobile Congress 2023 : Airtel के चेयरमैन ने कहा, OneWeb Satellite Service अगले महीने से देश के सभी हिस्सों को जोड़ेगा - प्रगति मैदान के भारत मंडपन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि वनवेब सैटेलाइट संचार सेवा अगले महीने से देश के सभी हिस्सों को जोड़ने के लिए तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...(Bharti Airtel Chairman, Sunil Mittal, OneWeb Satellite communication service, India Mobile Congress2023)
By PTI
Published : Oct 27, 2023, 12:46 PM IST
साथ ही उन्होंने कहा कि एयरटेल यूनिवर्सल सर्विसेज ऑब्लिगेशन फंड की मदद से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों को जोड़ रहा है. अब देश के सभी हिस्सों को जोड़ने के लिए सैटेलाइट तकनीक उपलब्ध है. मित्तल ने कहा कि वनवेब तारामंडल दुनिया की सेवा करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल देश की सेवा करने के लिए तैयार है.
अगले महीने से जुड़ सकते वनवेब
आगे बताया कि कोई भी, देश में कहीं भी, दूरदराज के हिस्सों में या कठिन क्षेत्रों में, जहां भी वे स्थित हैं, अगले महीने से जुड़ सकते हैं. वनवेब, जिसका अब यूटेलसैट के साथ विलय हो गया है, लंदन में अपने परिचालन केंद्र के साथ व्यावसायिक रूप से यूटेलसैट वनवेब के रूप में काम करेगा. भारती एंटरप्राइजेज 21.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ विलय की गई इकाई का सबसे बड़ा शेयरधारक है. भारती एंटरप्राइज समर्थित वनवेब ने 618 से अधिक लो अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट का समूह पूरा कर लिया है, जो इसे दुनिया के हर कोने में अंतरिक्ष से ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देगा.