मुंबई : इंटरनेट बंद होने के चलते साल 2023 की पहली छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को 1.9 अरब डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 100 करोड़ रुपये से अधिक) का नुकसान हो चुका है. गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए’ हाल ही में पंजाब और मणिपुर जैसे राज्यों में प्रशासन ने इंटरनेट बंद किया. वैश्विक गैर-लाभकारी इकाई इंटरनेट सोसायटी ने अपनी रिपोर्ट ‘नेटलॉस’ में बताया कि ‘बंदी’ से लगभग 11.8 करोड़ डॉलर के विदेशी निवेश का भी नुकसान हुआ है और लगभग 21,000 नौकरियां भी गयीं.
इंटरनेट बंदी से होने वाला नुकसान
रिपोर्ट में कहा गया, 'सरकारें अक्सर यह गलत धारणा बना लेती हैं कि इंटरनेट बंद करने से अशांति कम होगी, भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण पर रोक लगेगी या साइबर सुरक्षा खतरों से नुकसान की आशंका कम हो जाएगी. लेकिन ‘बंदी’ से आर्थिक गतिविधियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. इसमें कहा गया कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए भारत में लगातार इंटरनेट बंद किये जाने के कारण यहां इस साल अब तक इसका जोखिम 16 प्रतिशत हो गया है, जिससे भारत दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा जोखिम वाले देशों में से एक हो गया है.