दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Internet Shutdown : इंटरनेट बैन से देश को हुआ अरबों रुपए का नुकसान, 21 हजार से अधिक रोजगार हुए समाप्त - इंटरनेट बंदी का अर्थव्यवस्था पर असर

सरकार मानती है कि इंटरनेट बंद करने से स्थानविशेष में बिगड़े हुए हालात काबू में आते हैं, लेकिन इसके विपरीत Internet Shutdown से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचता है. पढ़ें पूरी खबर....

Internet Shutdown
इंटरनेट बैन

By

Published : Jun 30, 2023, 10:31 AM IST

मुंबई : इंटरनेट बंद होने के चलते साल 2023 की पहली छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को 1.9 अरब डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 100 करोड़ रुपये से अधिक) का नुकसान हो चुका है. गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए’ हाल ही में पंजाब और मणिपुर जैसे राज्यों में प्रशासन ने इंटरनेट बंद किया. वैश्विक गैर-लाभकारी इकाई इंटरनेट सोसायटी ने अपनी रिपोर्ट ‘नेटलॉस’ में बताया कि ‘बंदी’ से लगभग 11.8 करोड़ डॉलर के विदेशी निवेश का भी नुकसान हुआ है और लगभग 21,000 नौकरियां भी गयीं.

इंटरनेट बंदी से होने वाला नुकसान
रिपोर्ट में कहा गया, 'सरकारें अक्सर यह गलत धारणा बना लेती हैं कि इंटरनेट बंद करने से अशांति कम होगी, भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण पर रोक लगेगी या साइबर सुरक्षा खतरों से नुकसान की आशंका कम हो जाएगी. लेकिन ‘बंदी’ से आर्थिक गतिविधियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. इसमें कहा गया कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए भारत में लगातार इंटरनेट बंद किये जाने के कारण यहां इस साल अब तक इसका जोखिम 16 प्रतिशत हो गया है, जिससे भारत दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा जोखिम वाले देशों में से एक हो गया है.

इंटरनेट बंद होने से होती है ये समस्याएं
रिपोर्ट के अनुसार, ‘इंटरनेट बंद होने से ई-कॉमर्स बंद हो जाता है, जिससे त्वरित किए जाने वाले लेन-देन नहीं होने से घाटा होता है. बेरोजगारी बढ़ती है, व्यापार-ग्राहक संवाद बाधित होता है और कंपनियों के लिए वित्तीय और साख संबंधी जोखिम पैदा होते हैं. रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि वह ‘बंदी’ के खिलाफ है और उसने सरकारों से इसे लागू करने से परहेज करने का आग्रह किया, जिससे देश की अर्थव्यवस्था, समाज और इंटरनेट ढांचा प्रभावित होते हैं.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details