नई दिल्ली: भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के 2030 तक छह गुना वृद्धि के साथ एक लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा छूने की संभावना है. गूगल, टेमासेक और बेन एंड कंपनी की मंगलवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान ई-कॉमर्स क्षेत्र का होगा. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था 2022 में 155-175 अरब डॉलर के बीच थी.
रिपोर्ट के अनुसार, वृद्धि में सर्वाधिक योगदान व्यापारी से ग्राहक (बी2सी) ई-कॉमर्स खंड का होगा, जिसके बाद व्यापारी से व्यापारी (बी2बी) ई-कॉमर्स खंड, सेवा प्रदाता के तौर पर सॉफ्टवेयर और ओवर द टॉप (ओटीटी) की अगुआई में ऑनलाइन मीडिया का योगदान होगा. गूगल इंडिया के प्रबंधक और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, 'भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के छह गुना वृद्धि के साथ 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर का हो जाने की संभावना है.'