दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

G20 Summit: भारत की जी20 की समावेशी अध्यक्षता ने कई देशों को अपनी बात रखने का दिया मौका: Mahindra CEO

देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 9 से 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन से पहले महिंद्रा समूह एमडी और सीईओ अनीश शाह ने कहा कि भारत की समावेशी G20 अध्यक्षता ने कई देशों को अपनी बात रखने का मौका दिया है.

G20 Summit
जी20 शिखर सम्मेलन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली : महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक एवं चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अनीश शाह ने कहा कि भारत की समावेशी G20 अध्यक्षता ने कई देशों को अपनी बात रखने का मौका दिया और वह दुनिया के कई देशों के बीच विभाजन को पाटने के लिए विशिष्ट स्थिति में है.

शाह ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता का विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ उन सभी चुनौतियों से निपटने की बात करता है, जिनका दुनिया आज सामना कर रही है, जो कई, जटिल और परस्पर जुड़ी चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत की G20 की अध्यक्षता समावेशी है. यह कई देशों की आवाज बन रही है जिनके पास पहले अपनी बात रखने का मौका नहीं था. कुछ मामलों में, ग्लोबल साउथ के साथ-साथ अफ्रीका, मध्य और लैटिन अमेरिका के भौगोलिक क्षेत्रों से लेकर एशिया के एक बड़े हिस्से तक के देशों का एक विस्तृत विस्तार शामिल है.’

शाह ने कहा-
'जो अधिक महत्वपूर्ण है वह यह है कि भारत दुनिया के कई देशों के बीच विभाजन को पाटने के लिए विशिष्ट स्थिति में है, कुछ मामलों में उत्तर-दक्षिण विभाजन, कुछ मामलों में पूर्व-पश्चिम विभाजन.’

उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसे समय में अध्यक्षता संभाली जब देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर काफी कुछ कर रहा है. आज दुनिया में भारत को समझने, उसकी क्षमताओं और योगदान को पहचानने की अधिक इच्छा दिखती है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details