नई दिल्ली : विश्व में स्टार्टअप्स सहित टेक कंपनियों ने पिछले दो वर्षों में (13 अक्टूबर तक) 4,00,000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है. इसी अवधि में 110 से अधिक भारतीय स्टार्टअप्स ने भारत में 30,000 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त किया है. वैश्विक व्यापक आर्थिक स्थितियों का हवाला देते हुए, बिग टेक फर्मों और विभिन्न स्पेक्ट्रम स्टार्टअप्स ने कर्मचारियों को निकाल दिया है और छंटनी जारी है.
तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती पर नज़र रखने वाली वेबसाइट layoff.fyi के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अब तक 2,120 तकनीकी कंपनियों ने 4,04,962 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. साल 2022 में 1,061 टेक कंपनियों ने 1,64,769 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। जबकि, 2023 में अब तक (13 अक्टूबर तक) 1,059 कंपनियों ने 2,40,193 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.