दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

PM Vishwakarma Yojana :सरकार ने 'पीएम विश्वकर्मा' योजना को दी मंजूरी, जानें इसकी खासियत - विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा

'पीएम विश्वकर्मा' योजना को सरकार की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फेंस के माध्यम से दी है.

Union Minister Ashwini Vaishnav
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

By

Published : Aug 16, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 'पीएम विश्वकर्मा योजना' को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत पारंपरिक कौशल वाले लोगों को उदार शर्तों के साथ लोन दिया जाएगा. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फेंस कर इस बात की जानकारी दी.

योजना का लाभ किसे मिलेगा
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- इस योजना का लाभ पारंपरिक कौशल पर निर्भर उन लोगों को मिलेगा जो नाई, बढ़ई, धोबी लोहार, स्वर्णकार, मूर्तिकार और राजमिस्त्री आदि का काम करते हैं. इन लोगों का ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए इनको सशक्त करने की जरुरत है. इस योजना के माध्यम से सरकार कारीगरों के स्कील को बढ़ाने पर फोकस करेगी. जिसके लिए कामगारों को नए टूल, नए डिजाइन, नए तरह से मार्केट एक्सेस करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा.

विश्वकर्मा योजना की खास बातें
इस योजना के तहत कामगारों को स्कील ट्रेनिंग दी जाएगी. जो बेसिक और एडवांस्ड लेवल पर होगी. ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन 500 रुपये मेहनताना भी दिया जाएगा. इसके अलावा मॉडर्न टूल खरीदने के लिए 15000 रुपये तक का स्पोर्ट दिया जाएगा. क्रेडिट स्पोर्ट के जरिए पहले चरण में कामगारों को 1,00,000 रुपये तक लोन दिया जाएगा. जिस पर मैक्सिमम 5 फीसदी का इंटरेस्ट रेट लगेगा. साथ ही लिबर्ल टर्म एंड कडिशन्स अप्लाई होंगी. वहीं, दूसरे चरण में कारीगरों को 2 लाख रुपये तक की लोन सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

योजना का उद्देश्य क्या है और कब लॉन्च होगी
बता दें, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पीएम ने अपने संबोधन में 'विश्वकर्मा योजना' लागू करने की बात कही थी. इस योजना का लाभ पारंपरिक कौशल पर निर्भर लोगों तक पहुंचाना है. पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पाद और सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर करना है. साथ ही इस स्कीम के माध्यम से उन्हें घरेलू और वैश्विक मूल्य के साथ जोड़ना है. विदित हो कि इस योजना का जिक्र बजट 2023 में भी किया गया था. यह योजना सितंबर में विश्वकर्मा जयंती पर लॉन्च की जाएगी. विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2023 को है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 16, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details