मुंबई: भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी सोलर एनर्जी सेक्टर में खुद को और मजबूत करने की तैयारी में जुट गए हैं. कंपनी मार्केट में पकड़ बनाने के लिए नई योजना पर काम कर रही है. अडाणी ग्रुप का पूरा फोकस फिलहाल सोलर एनर्जी क्षेत्र में खुद को विस्तार करना है. अडाणी ग्रुप के इस खबर के बाद शेयर बाजार में तो उछाल देखने को मिला ही है. इसके साथ ही अबू धाबी की एक इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने भी अडाणी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है.
जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी हिस्सेदारी को 5 फीसदी से अधिक कर देगी. आईएचसी ने अबू धाबी स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग के दौरान ये बात कही है. उनका कहना है कि अडाणी की इंटीग्रेटेड और व्यापार मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विश्वास को दिखाती है. कंपनी ने आरएससी लिमिटेड के साथ 0.06 फीसदी हिस्सेदारी को हासिल की है, जिसके बाद अडाणी ग्रुप में 5.04 हिस्सेदारी हो गई है. अडाणी ग्रुप में आईएचसी की हिस्सेदारी लगभग 14,000 करोड़ रुपये था.