नई दिल्ली: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध लाभ (Net Profit) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 765 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने शनिवार को कहा कि मुनाफे में यह बढ़त मुख्य रूप से मूल परिचालन आय में मजबूत वृद्धि के कारण हुई. बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 474 करोड़ रुपये रहा था.
बैंक का एनआईआई 36 प्रतिशतबढ़ा
बैंक की ब्याज से शुद्ध आय (एनआईआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,745 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,751 करोड़ रुपये थी. निवेशकों के निवेश पर बैंक द्वारा दिया जाने वाला इंटरेस्ट और जमाधारकों के जमा पर दिया जाने वाले इंटरेस्ट के अंतर से होने वाली कमाई को बैंक का Net Interest Income (NII) कहते हैं.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया-
'मूल परिचालन से मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 987 करोड़ रुपये से 45 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,427 करोड़ रुपये हो गया.'