मुंबई:स्पाइसजेट का शेयर 7 दिसंबर को 20 प्रतिशत उछलकर अपर सर्किट और 52-सप्ताह के टॉप लेवल 52.29 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. इस बीच, स्पाइसजेट कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड 11 दिसंबर को नई पूंजी जुटाने के विकल्पों पर विचार करने के लिए बैठक करेगा. बता दें, पिछले एक महीने में इस लो कॉस्ट कैरियर के स्टॉक में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. फरवरी 2023 के बाद से कंपनी का शेयर अपने उच्चतम स्तर पर है.
स्पाइसजेट का स्टॉक टॉप लेवल पर
बता दें, जनवरी-सितंबर की अवधि के बीच, भारत के विमानन बाजार में स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी 4.4 फीसदी थी, जबकि इंडिगो 63.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में टॉप पर थी. वहीं, इन दिनों स्पाइसजेट के शेयरों गजब का उछाल देखने को मिल रहा है. आज शेयर बाजार में स्पाइसजेट का स्टॉक टॉप लेवल पर कारोबार कर रहा है.