मुंबई:ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने भारत में बेहतर कमाई की संभावनाओं का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद भारत की तीन सरकारी तेल विपणन कंपनियों के शेयर में उछाल देखने को मिला है. इनमें एचपीसीएल लिमिटेड, बीपीसीएल लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड शामिल है. शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने सभी तीन रिफाइनर अपनी पिछली सिफारिश से खरीदें रेटिंग में अपग्रेड कर दिया है.
बीपीसीएल का मूल्य लक्ष्य पहले के 340 रुपये से बढ़ाकर 555 रुपये कर दिया गया था, जबकि एचपीसीएल का लक्ष्य 215 रुपये के पहले के लक्ष्य से बढ़ाकर 375 रुपये कर दिया गया था. अपग्रेड के साथ, इंडियन ऑयल को मूल्य लक्ष्य भी पहले के 80 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये हो गया है. एचएसबीसी ने उल्लेख किया कि वित्तीय वर्ष 2024 की पहली छमाही में तेल विपणन कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है जिससे उनके नकदी प्रवाह और बुक वैल्यू को बढ़ावा मिला है.