दिल्ली

delhi

Credit Card : क्रेडिट कार्ड से लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना...

By

Published : May 19, 2023, 5:04 PM IST

हमलोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कई कामों के लिए करते हैं जैसे खरीदारी करने, कैश निकालने के लिए या फिर लोन लेने के लिए. लेकिन अगर आप Credit Card से लोन लेने की सोच रहे हैं या फिर ले चुके हैं तो इस रिपोर्ट में बताई गई बात आपके काम की है. आप क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़ी गलतियां करने से बच सकते हैं, पढ़ें पूरी खबर...

Credit Card
क्रेडिट कार्ड लोन

हैदराबाद : क्रेडिट कार्ड एक मल्टी यूजर कार्ड है. इससे हम खरीदारी कर सकते हैं, कभी-कभी एटीएम से एक लिमिट के भीतर पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन भी लिया जा सकता है. कार्ड कंपनियां क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के तरीके और क्रेडिट स्कोर के आधार पर यह लोन देती हैं. इसलिए इससे जुड़े सारे पहलुओं को जानना बेहद जरुरी है, आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

1. यह एक असुरक्षित लोन है : सभी क्रेडिट कार्ड होल्डर को इससे लोन नहीं मिल सकता है. बैंक और कार्ड कंपनियां पहले ही बता देती हैं कि वे संबंधित कार्ड पर कितना कर्ज देंगी. यह एक असुरक्षित लोन होता है. जिसे एक निश्चित समय के लिए लिया जा सकता है. सामान्यत: 36 महीने की अधिकतम लोन अवधि चुनी जा सकती है. इस पर लगभग 16 से 18 फीसदी तक इंटरेस्ट देना पड़ता है.

2. लिमिट घटती नहीं... मान लीजिए कि आप कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से कैश निकालते हैं.. कार्ड की लिमिट उतनी ही कम हो जाती है. हालांकि लोन लेते समय कार्ड की लिमिट से कोई संबंध नहीं है. इससे आपकी खरीदारी परेशानी मुक्त हो जाएगी.

3. बिना डाक्यूमेंट के लोन मिल जाता है : क्रेडिट कार्ड लेते समय आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के आधार पर बैंक कार्डों पर पर्सनल लोन देते हैं. इसलिए अलग से कोई दूसरा डाक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें :Child Insurance Policies : चाहतें हैं बच्चें का भविष्य हो आर्थिक रुप से सुरक्षित, करें ये काम

4. लोन डिटेल्स ऑनलाइन चेक करें :अगर आपने क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए अप्लाई किया है तो आप ऑनलाइन कार्ड डिटेल्स चेक करते समय पहले ही जान सकते हैं कि वह एप्रूव्ड हुआ है या नहीं. लोन एप्रूवल के अलावा आप ये भी जान सकते हैं कि इंटरेस्ट रेट कितना है? अवधि और ईएमआई राशि जैसे सभी डिटेल्स जान सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी के टाइम ही करें.

5. EMI कार्ड बिल : लोन लेते समय, EMI कार्ड बिल का पेमेंट इंटरेस्ट और मूल राशि के साथ करना होता है. इसके लिए कोई अलग से डेट नहीं दी जाती. हालांकि कुछ कार्ड कंपनियां ईएमआई पेमेंट के लिए पांच साल का समय देती हैं. लेकिन, इसे तीन साल तक सीमित रखना हमेशा बेहतर होता है.

6. इमरजेंसी में ही लोन लें : पैसे की बहुत जरूरत हो और सभी रास्ते बंद हो गए हो तभी लोन लें, वरना लोन लेने से बचना चाहिए. क्रेडिट कार्ड लोन में हाई- इंटरेस्ट रेट होता है. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपकी कुल ईएमआई आपकी आय के 40 फीसदी से अधिक न हो. अगर हम समय पर कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो हम कर्ज में फंस जाते हैं. इसके अलावा क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान होगा.

पढ़ें :Flat Assets or Liability: क्या आप लोन लेकर फ्लैट खरीदने वाले हैं? ये पढ़ लिया तो होंगे करोड़ों के मालिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details