नई दिल्ली:नाइट फ्रैंक के मुताबिक मांग बढ़ने के वजह से 8 मेन शहरों में जुलाई से सितंबर में आवास बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 82,612 यूनिट्स हो गई है. यह आकड़ा तिमाही बिक्री का छह साल का सबसे उच्चतम स्तर है. पिछले साल भी आठ प्रमुख शहरों में आवास की बिक्री 73,691 यूनिट्स थी. बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में, नाइट फ्रैंक इंडिया ने कहा कि बिक्री में वृद्धि उल्लेखनीय है क्योंकि यह तिमाही बिक्री में लगभग छह साल का उच्चतम स्तर है.
आंकड़ों के अनुसार, जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान मुंबई में आवास की बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 22,308 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 21,450 यूनिट्स थी. रिपोर्टिंग पीरियड में दिल्ली-एनसीआर में आवास की बिक्री 11,014 इकाई से 27 फीसदी बढ़कर 13,981 फीसदी हो गई. बेंगलुरु में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13,013 फीसदी से मामूली बढ़ोतरी के साथ 13,169 यूनिट्स हो गई है.
वहीं, पुणे में बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 10,899 यूनिट्स से 13,079 यूनिट्स हो गई. हैदराबाद में आवास बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 7,900 यूनिट्स से 8,325 यूनिट हो गई और अहमदाबाद में आवास बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 3,887 यूनिट्स से 4,108 यूनिट हो गई. चेन्नई में बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 3,685 यूनिट्स से 3,870 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि कोलकाता में आवास बिक्री दो गुना से अधिक बढ़कर 1,843 यूनिट्स से 3,772 यूनिट्स पर पहुंच गई.