बेंगलुरु: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को बताया कि 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में उसे 24,000 करोड़ रुपये (अस्थायी) से अधिक का मुनाफा हासिल हुआ है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले छह फीसदी अधिक और अब तक का सर्वाधिक है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 22,755 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
एचएएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा, बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न चुनौतियों और उत्पादन में कमी होने के बावजूद कंपनी ने राजस्व वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त किया और बेहतर प्रदर्शन भी किया.