नई दिल्ली :ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल के युद्ध कार्यालय (ऑफिस) को हिंदुजा समूह अब एक लग्जरी होटल की शक्ल में फिर से खोलने जा रहा है. इसके लिए तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. 26 सितंबर को इस लग्जरी होटल की ओपनिंग करने का प्लान है. बता दें, चर्चिल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे. जहां एक ओर ब्रिटेन में उन्हें नायक के तौर पर देखा जाता है. वहीं, दूसरी तरफ भारत में उन्हें एक खलनायक माना जाता है.
ऑफिस से होटल बनना क्यों है खास
दरअसल भारत में साल 1943 के दौरान भूख से लाखों लोगों की मौत हो गई थी जिसके लिए विंस्टल चर्चिल को जिम्मेदार माना जाता है. चर्चिल ने बंगाल से अनाज को हटाकर दूसरे विश्व युद्ध में लड़े रहे अपने सैनिकों के लिए भेज दिया था. जिसके चलते भारत (बंगाल) में अनाज की कमी से लाखों लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में जब भारतीय मूल के ही हिंदुजा ग्रुप ने इस ऑफिस को खरीदा है, और अब लग्जरी होटल बनाने जा रहा है तो ये अपने आप में एक खास बात है.
होटल की ओपनिंग कब होगी
120 कमरों वाले इस युद्धकालिन ऑफिस को नया रंग-रूप देने का काम हिंदुजा ग्रुज ने रैफल्स होटल्स एंड रिजॉर्ट्स को सौंपा हैं. इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए तैयारियां जोरो- शोरो से चल रही है और 26 सिंतबर को इसकी ओपनिंग डेट रखी गई है. बता दें, Hinduja Group ने इस ऐतिहासिक इमारत का अधिग्रहण 8 साल पहले किया था. ये लंदन के मध्य में स्थित ‘द ओल्ड वॉर ऑफिस’(Old War Office) के नाम से मशहूर है.