नई दिल्ली : अडाणी समूह पर रिपोर्ट जारी करने के बाद हिंनडनबर्ग ने नई रिपोर्ट लाने के संकेत दिए हैं. शार्ट सेलर फर्म हिंनडनबर्ग ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही एक और रिपोर्ट पेश करने वाला है. जिसमें बड़ा खुलासा करने के संकेत दिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि Hindenburg ने 24 जनवरी को अडाणी समूह पर रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए थे.
रिपोर्ट का अडाणी समूह पर असर
हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद Adani Group को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा. Gautam Adani की संपत्ति 150 अरब डॉलर से घटकर 53 अरब डॉलर तक आ गई. वह फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर से नीचे फिसलकर 35वें नबंर पर आ गए थे. हाल में आई Hurun Global Rich List में भी पिछले साल की दूसरी रैंक से घटकर 23वें स्थान पर आ गए हैं. इस तरह रिपोर्ट आने के बाद से Gautam Adani की संपत्ति में 60 फीसदी की कमी आई है.
हिंनडनबर्ग का नया संकेत
Adani Group पर खुलासा करने के बाद हिंनडनबर्ग एक और नया रिपोर्ट लाने वाली है. नया और बड़ा खुलासा करने वाली है. इस बात की जानकारी Hindenburg ने ट्वीट के माध्यम से दी है. हिंनडनबर्ग का कहना है कि वह जल्द ही एक नई रिपोर्ट लाने वाली है और ये रिपोर्ट कई बड़े खुलासे कर सकती है.