दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Hindenburg Research: अडाणी के बाद हिंडनबर्ग ने की नए धमाके की तैयारी, जाने अब किसकी बारी ? - अडाणी समूह

अडाणी समूह पर बिजली गिराने के बाद हिंडनबर्ग अब किसी दूसरी कंपनी पर अपनी गाज गिराने को तैयार है. इस बात के संकेत Hindenburg ने ट्वीट के माध्यम से दिए है.

Hindenburg Research
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट

By

Published : Mar 23, 2023, 10:39 AM IST

नई दिल्ली : अडाणी समूह पर रिपोर्ट जारी करने के बाद हिंनडनबर्ग ने नई रिपोर्ट लाने के संकेत दिए हैं. शार्ट सेलर फर्म हिंनडनबर्ग ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही एक और रिपोर्ट पेश करने वाला है. जिसमें बड़ा खुलासा करने के संकेत दिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि Hindenburg ने 24 जनवरी को अडाणी समूह पर रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए थे.

रिपोर्ट का अडाणी समूह पर असर
हिंनडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद Adani Group को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा. Gautam Adani की संपत्ति 150 अरब डॉलर से घटकर 53 अरब डॉलर तक आ गई. वह फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर से नीचे फिसलकर 35वें नबंर पर आ गए थे. हाल में आई Hurun Global Rich List में भी पिछले साल की दूसरी रैंक से घटकर 23वें स्थान पर आ गए हैं. इस तरह रिपोर्ट आने के बाद से Gautam Adani की संपत्ति में 60 फीसदी की कमी आई है.

हिंनडनबर्ग का नया संकेत
Adani Group पर खुलासा करने के बाद हिंनडनबर्ग एक और नया रिपोर्ट लाने वाली है. नया और बड़ा खुलासा करने वाली है. इस बात की जानकारी Hindenburg ने ट्वीट के माध्यम से दी है. हिंनडनबर्ग का कहना है कि वह जल्द ही एक नई रिपोर्ट लाने वाली है और ये रिपोर्ट कई बड़े खुलासे कर सकती है.

हिंनडनबर्ग ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस ट्वीट के बाद से ही लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस नए रिपोर्ट ने लोगों में उत्सुकता जगा दी है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, उम्मीद है कि ये किसी इंडियन कंपनी के बारे में नहीं होगा. साथ ही यूजर्स ने चीनी कंपनी पर रिपोर्ट करने का सुझाव दिया है.

हिंनडनबर्ग अबतक इन कंपनियों को कर चुका है कंगाल
अडाणी ग्रुप से पहले भी शार्ट सेलर हिंनडनबर्ग कई कंपनियों पर रिपोर्ट जारी कर चुका है. साल 2020 में करीब 16 रिपोर्ट जारी किए थे. इसमें कई अमेरिकी कंपनियां भी शामिल थी. इन रिपोर्ट के कारण Companies Share में औसत तौर पर 15 फीसदी की गिरावट आई थी. हिंडनबर्ग ने निकोला, SCWORX , Genius Brand, Ideanomic, विंस फाइनेंस, Genius Brands, SC Wrox, एचएफ फूड, ब्लूम एनर्जी, Aphria, ट्विटर इंक जैसी कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट निकाले हैं.

पढ़ें :Adani vs Hindenburg: रूसी बैंक से कर्ज लेने के लिए अडाणी ग्रुप ने गिरवी रखे स्टेक, कीमत जानकर होंगे हैरान!

पढ़ें :Hurun Global Rich List : मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, जानें गौतम अडाणी किस नबंर पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details