नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा V1 Pro की कीमत में करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. यह वृद्धि 1 जून से लागू हो गई है. कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब फेम-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा. यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये की वृद्धि है.
सब्सिडी सीमा को घटाकर 15 फीसदी रखा गया
इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फेम-दो के तहत एक जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है. हालांकि, इस बारे में कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (कारखाना मूल्य) 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है.