नई दिल्ली: एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा. एचडीएफसी ने बुधवार को बताया कि यह सौदा 184 करोड़ रुपये में हुआ.
एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स (HDFC Capital Advisors) की स्थापना 2016 में हुई थी और यह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1, 2 और 3 की निवेश प्रबंधक है. एचडीएफसी कैपिटल द्वारा प्रबंधित फंड के जरिए किफायती और मध्यम आय वाली आवास परियोजनाओं को वित्त दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- India Growth: चीन से दोगुनी होगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर: आईएमएफ