नयी दिल्ली : एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.
हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) की शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है. एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने बाध्यकारी समझौता किया है.
एचडीएफसी के पास ये रहेगा अधिकार
इस डील के अनुसार एचडीएफसी क्रेडिला निगम की सहायक कंपनी नहीं रहेगी और एचडीएफसी क्रेडिला में निगम की हिस्सेदारी एचडीएफसी क्रेडिला की कुल जारी और Paid-up Share Capital के 10 फीसदी से कम होगी. साथ ही डील के अनुसार एचडीएफसी के पास ये अधिकार होगा कि वह HDFC Credila के बोर्ड मेंबर सदस्य में एक नॉन-एग्जक्यूटिव नॉमिनी डायरेक्टर चुन सकता है. साथ ही एचडीएफसी क्रेडिला द्वारा नए शेयर जारी करने पर उसे खरीदने का पहला हक HDFC के पास होगा.