दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरों में की 0.35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी - एचडीएफसी होम लोन

जहां एक ओर होम लोन की ब्याज दरें कई बैंक बढ़ा चुके हैं, वहीं अब आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी (HDFC) ने भी अपनी खुदरा प्रधान ऋण दरों को बढ़ा दिया है. एचडीएफसी ने इसमें 0.35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.

HDFC bank
एचडीएफसी बैंक

By

Published : Dec 19, 2022, 10:56 PM IST

मुंबई: आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी (HDFC) ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. इससे आवासीय ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है. नई दरें मंगलवार से लागू होंगी. एचडीएफसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि खुदरा प्रधान ऋण दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है.

पढ़ें:होम लोन की दरें बढ़ रही हैं? बोझ हल्का करने के जानिए टिप्स

नई दरें 20 दिसंबर से लागू होंगी. मई से अब तक एचडीएफसी अपनी ऋण दरों में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. एचडीएफसी ने कहा कि 8.65 प्रतिशत की नई दर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए ही होगी जिनका 'क्रेडिट स्कोर' 800 या उससे अधिक होगा. कंपनी के मुताबिक, यह उद्योग में न्यूनतम दर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details