मुंबई: आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी (HDFC) ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. इससे आवासीय ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है. नई दरें मंगलवार से लागू होंगी. एचडीएफसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि खुदरा प्रधान ऋण दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है.
पढ़ें:होम लोन की दरें बढ़ रही हैं? बोझ हल्का करने के जानिए टिप्स