नई दिल्ली:निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (Private Sector HDFC Bank) ने शनिवार को कहा कि वह अगले एक साल में बांड जारी कर 50000 करोड़ रुपये का वित्त जुटाएगी. बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में बांड जारी करने का फैसला लिया गया. इससे जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल ढांचागत क्षेत्र को वित्त मुहैया कराने और ग्राहकों को किफायती आवासीय ऋण देने में किया जाएगा.
एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अगले एक साल में बांड जारी कर 50000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है. शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद यह रकम निजी आवंटन के जरिये जुटाई जाएगी. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने रेणु कर्नाड को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किए जाने की जानकारी भी दी.