दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 16, 2022, 10:15 PM IST

ETV Bharat / business

HDFC Bank Bond: बांड के माध्यम से 50 हजार करोड़ की रकम जुटायेगा एचडीएफसी बैंक

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (Private Sector HDFC Bank) ने शनिवार को कहा कि वह अगले एक साल में बांड जारी कर 50000 करोड़ रुपये का वित्त जुटाएगी.

HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक

नई दिल्ली:निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (Private Sector HDFC Bank) ने शनिवार को कहा कि वह अगले एक साल में बांड जारी कर 50000 करोड़ रुपये का वित्त जुटाएगी. बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में बांड जारी करने का फैसला लिया गया. इससे जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल ढांचागत क्षेत्र को वित्त मुहैया कराने और ग्राहकों को किफायती आवासीय ऋण देने में किया जाएगा.

एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अगले एक साल में बांड जारी कर 50000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है. शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद यह रकम निजी आवंटन के जरिये जुटाई जाएगी. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने रेणु कर्नाड को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किए जाने की जानकारी भी दी.

यह भी पढ़ें- लाइफ में पैसे की दिक्कत से बचने के लिए जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग

रेणु, सितंबर 2022 से अगले पांच वर्षों तक निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बनी रहेंगी. रेणु वर्ष 2010 से ही आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने हाल ही में विलय की घोषणा की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details