दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 34 फीसदी बढ़ा - शेयर बाजार

HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक ने आज यानी 16 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

HDFC Bank Q3 Results
एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 34 फीसदी बढ़ा

By PTI

Published : Jan 16, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 7:31 AM IST

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लोनदाता एचडीएफसी बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 34 प्रतिशत बढ़कर 16,373 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 12,259 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

शेयर बाजार को दी जानकारी:एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एकल आधार पर उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ रुपये रही थी. बैंक का मुनाफा एकीकृत आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 17,718 करोड़ रुपये रहा था, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में 12,735 करोड़ रुपये रही थी. समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक की कुल आमदनी 1,15,015 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 54,123 करोड़ रुपये थी.

एनपीए में गिरावट:संपत्ति गुणवत्ता मामले में, बैंक के कुल कर्ज पर सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2023 तिमाही में मामूली बढ़कर 1.26 प्रतिशत रहीं, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 1.23 प्रतिशत थीं. हालांकि, इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 0.31 प्रतिशत रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.33 प्रतिशत था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 17, 2024, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details