मुंबई :निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने आज मार्च 2023 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने शेयरहॉल्डर्स को शानदार डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार शेयरहॉल्डर्स को 1900 फीसदी का Dividend मिलेगा. HDFC Bank का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था.
हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में HDFC bank का शुद्ध लाभ घट गया है. जो तीसरी तिमाही में 12,698.32 करोड़ रुपये था. समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में इस निजी बैंक ने 45,997.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये था. बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 19.81 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,047.45 करोड़ रुपये हो गया.
शेयरहॉल्डर्स को डिविडेंड कब मिलेगा
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने शेयरहॉल्डर्स को डिविडेंड देने का डेट 16 मई 2023 फिक्सड किया है. कंपनी 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले 19 रुपये का डिविडेंड देगी. अगर कंपनी के पिछले दस साल के डिविडेंड रिकार्ड को देखें तो वो शानदार रहा है. गौरतलब है कि कंपनी ने 22 जुलाई 2019 को 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था. आइए 10 साल के डिविडेंड को आकड़ों से समझें-
साल | डिविडेंड |
23 अप्रैल 2022 | 15.50 रुपये (1550 फीसदी) |
18 जून 2021 | 6.50 रुपये (650 फीसदी) |
22 जुलाई 2019 | 5 रुपये (250 फीसदी) |
22 अप्रैल 2019 | 15 रुपये (750 फीसदी) |
23 अप्रैल 2018 | 13 रुपये (650 फीसदी) |
24 अप्रैल 2017 | 11 रुपये (550 फीसदी) |
22 अप्रैल 2016 | 9.50 रुपये (475 फीसदी) |
23 अप्रैल 2015 | 8 रुपये (400 फीसदी) |
22 अप्रैल 2014 | 6.85 रुपये (342.5 फीसदी) |
23 अप्रैल 2013 | 5.50 रुपये (275 फीसदी) |