दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

HDFC Bank Dividend 2023: एचडीएफसी बैंक को मार्च तिमाही में हुआ मुनाफा, शेयरहॉल्डर्स को देगी 1900 फीसदी डिविडेंड - HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक ने आज शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी और अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए है. जिसके अनुसार कंपनी प्रॉफिट में है. इसने अपने शेयरहॉल्डर्स को 1900 फीसदी का Dividend देने का ऐलान किया है. जानें कब मिलेगा डिविडेंड और कंपनी के पिछले 10 साल के आकड़ें देखें...

HDFC Bank Dividend 2023
एचडीएफसी बैंक

By

Published : Apr 15, 2023, 4:16 PM IST

मुंबई :निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने आज मार्च 2023 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने शेयरहॉल्डर्स को शानदार डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार शेयरहॉल्डर्स को 1900 फीसदी का Dividend मिलेगा. HDFC Bank का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था.

हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में HDFC bank का शुद्ध लाभ घट गया है. जो तीसरी तिमाही में 12,698.32 करोड़ रुपये था. समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में इस निजी बैंक ने 45,997.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये था. बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 19.81 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,047.45 करोड़ रुपये हो गया.

शेयरहॉल्डर्स को डिविडेंड कब मिलेगा
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने शेयरहॉल्डर्स को डिविडेंड देने का डेट 16 मई 2023 फिक्सड किया है. कंपनी 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले 19 रुपये का डिविडेंड देगी. अगर कंपनी के पिछले दस साल के डिविडेंड रिकार्ड को देखें तो वो शानदार रहा है. गौरतलब है कि कंपनी ने 22 जुलाई 2019 को 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था. आइए 10 साल के डिविडेंड को आकड़ों से समझें-

साल डिविडेंड
23 अप्रैल 2022 15.50 रुपये (1550 फीसदी)
18 जून 2021 6.50 रुपये (650 फीसदी)
22 जुलाई 2019 5 रुपये (250 फीसदी)
22 अप्रैल 2019 15 रुपये (750 फीसदी)
23 अप्रैल 2018 13 रुपये (650 फीसदी)
24 अप्रैल 2017 11 रुपये (550 फीसदी)
22 अप्रैल 2016 9.50 रुपये (475 फीसदी)
23 अप्रैल 2015 8 रुपये (400 फीसदी)
22 अप्रैल 2014 6.85 रुपये (342.5 फीसदी)
23 अप्रैल 2013 5.50 रुपये (275 फीसदी)

एकल आधार पर इसकी कुल आय बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले साल यह 41,086 करोड़ रुपये रही थी. ऋण घाटों और अन्य मदों में कुल प्रावधान जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में 2,685.37 करोड़ रुपये रहा, जो जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 3,312.35 करोड़ रुपये रहा था. Gross Non-Performing Assets (NPAs) अनुपात मार्च के अंत में 1.12 प्रतिशत रहा जबकि मार्च 2022 के अंत में यह 1.17 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही में 1.23 प्रतिशत रहा था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें :HDFC Bank का तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,260 करोड़ रुपये

पढ़ें :Investment Tips : जानें क्या है VPF अकाउंट, इसमें निवेश करना कब शुरू करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details