दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

HDFC Bank का तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,260 करोड़ रुपये - HDFC Bank का मुनाफा

HDFC Bank का मुनाफा चालू वित्त वर्ष (2022-23) की तीसरी तिमाही में बढ़कर 12,260 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ बैंक की Net Interest Income में भी 24.60 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.

HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक

By

Published : Jan 14, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली:देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन तीसरी तिमाही में अच्छा रहा. HDFC Bank ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,342.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये थी.

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 30 दिसंबर, 2022 तक सकल अग्रिमों के मुकाबले 1.23 प्रतिशत पर स्थिर थी. शुद्ध एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 प्रतिशत था. इसी तरह 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय प्रावधान और आकस्मिकताएं 2,806.4 करोड़ रुपये थीं. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,994 करोड़ रुपये था. बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई.

दूसरी तिमाही में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 22.30 प्रतिशत बढ़कर 11,125.21 करोड़ रुपये रहा था. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1601 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के शेयर में एनएसई पर पिछले छह महीने में 18 प्रतिशत का वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक महीने में शेयर ने 3.68 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है.

(भाषा)

पढ़ें:एचडीएफसी ने मानक उधारी दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की, आवास ऋण होगा महंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details