मुंबई: हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार 27 दिसंबर 2023 को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है. बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 1001.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो कि 850 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 17.79 फीसदी ज्यादा है. वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयरों की कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हुआ, जो 17.64 फीसदी का प्रीमियम है.
बता दें, हैप्पी फोर्जिंग्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को लॉन्च हुआ था, और बोली प्रक्रिया 21 दिसंबर 2023 को समाप्त हुई थी. हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को किया और शेयर लिस्टिंग की तारीख आज के लिए तय की गई थी. कंपनी के आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. इस आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था.