दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिसंबर में जीएसटी राजस्व 15 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये हुआ - gst revenues grow

दिसंबर 2022 में भारत का माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व बढ़कर लगभग ₹1.5 लाख करोड़ हो गया, जो नवंबर के संग्रह से 2.5% और दिसंबर 2021 की तुलना में 15% अधिक है (Gross GST revenue collection).

Gross GST revenue collection
जीएसटी संग्रह

By

Published : Jan 1, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 6:30 PM IST

नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर 2022 में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया (Gross GST revenue collection). इससे बेहतर कर अनुपालन के अलावा विनिर्माण में सुधार एवं खपत में तेजी का संकेत मिलता है. यह लगातार 10वां महीना है, जब राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. नवंबर में कर संग्रह करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये था.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'दिसंबर 2022 के दौरान सकल जीएसटी राजस्व 1,49,507 करोड़ रुपये है. इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 40,263 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,005 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 850 करोड़ रुपये सहित) है.'

दिसंबर 2022 में राजस्व संग्रह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल इसी अवधि में जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2022 में माल के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत बढ़ा, जबकि घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा.

नवंबर 2022 में 7.9 करोड़ ई-वे बिल जारी किए गए, जो अक्टूबर 2022 के 7.6 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक थे. डेलॉइट इंडिया के पार्टनर एम एस मणि ने कहा, 'घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व में 18 फीसदी की वृद्धि ई-वे बिल जारी करने में बढ़ोतरी और प्रमुख विनिर्माता एवं खपत वाले राज्यों के जीएसटी संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है.'

केपीएमजी के साझेदार (अप्रत्यक्ष कर) अभिषेक जैन ने कहा कि त्योहारी बिक्री खत्म होने के बाद भी 1.5 लाख करोड़ रुपये का मासिक संग्रह अब एक सामान्य स्थिति बनती हुई दिखाई देती है.

पढ़ें- शीर्ष 10 कंपनियों में आठ का बाजार पूंजीकरण 1.35 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 1, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details