दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार की कमाई में इजाफा: जुलाई में GST कलेक्शन बढ़कर ₹1.49 लाख करोड़ - वस्तु एवं सेवा कर

जुलाई में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसकी वजह आर्थिक सुधार और कर चोरी को रोकने के लिए किए गए उपायों को बताया जा रहा है.

GST Collection Report July 2022
जुलाई में जीएसटी

By

Published : Aug 1, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 3:10 PM IST

सरकार की कमाई में इजाफा: जुलाई में GST कलेक्शन बढ़कर ₹1.49 लाख करोड़

नई दिल्ली : आर्थिक सुधार और कर चोरी को रोकने के लिए किए गए उपायों के कारण जुलाई में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया. सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जुलाई 2021 में 1,16,393 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से इस साल जुलाई में मासिक कर संग्रह दूसरे स्थान रहा.

इससे पहले अप्रैल 2022 में संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. समीक्षाधीन अवधि में वस्तुओं के आयात से राजस्व में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 1, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details