नई दिल्ली :मई माह में कितना GST कलेक्शन हुआ है केंद्र सरकार ने इसके आकडे़ं जारी कर दिए हैं. जारी आकड़ों के अनुसार मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन (GST Collection in May 2023) हुआ है. जो अप्रैल माह की तुलना में 19 फीसदी कम है. अप्रैल में यह आंकड़ा अब तक के अपने उच्चतम स्तर 1,87,035 करोड़ रुपये को छू गया था. वहीं, 2022 में भी अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 167540 करोड़ रुपये रहा था.
सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी बढ़ोत्तरी
वहीं, मई 2022 में जीएसटी कलेक्शन के आकड़ों की बात करें तो उस समय जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ (GST Collection in May 2022) रुपये रहा था. इस तरह इस साल और पिछले साल के आकड़ों के आधार पर साल दर साल आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. मई में 1,57,090 करोड़ रुपये के कुल GST संग्रह में से सीजीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,828 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (माल के आयात पर एकत्रित 1,057 करोड़ रुपये सहित) 11,489 करोड़ रुपये था.