दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

GST Collection in July : जुलाई में जीएसटी कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा, 11 फीसदी बढ़कर हुआ ₹1.65 लाख करोड़

जीएसटी लागू हुए 6 साल हो गए हैं, इसमें से ये पांचवी बार है जब GST Collection 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

GST Collection in July
जुलाई माह में जीएसटी कलेक्शन

By

Published : Aug 1, 2023, 4:30 PM IST

नई दिल्ली :जीएसटी कलेक्शन जुलाई माह में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1,65,105 करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होने के बाद से पांचवीं बार जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2023 में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 29,773 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 37,623 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) 85,930 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपये सहित) है. इसके अलावा उपकर (Cess) 11,779 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 840 करोड़ रुपये सहित) रहा.

मंत्रालय के अनुसार राजस्व संग्रह जुलाई 2023 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा. समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक रहा. जीएसटी राजस्व संग्रह जून महीने में 1,61,497 करोड़ रुपये था.

कानूनी संशोधन के साथ-साथ कर लगाने के नियमों पर निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली परिषद 2 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेगी. परिषद ने 11 जुलाई को ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर पूर्ण मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया था.

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details