दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिवाली के पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत, केंद्र ने लॉन्च किया 'भारत आटा', जानें कीमत - दिवाली त्योहार

दिवाली के पहले केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कम कीमत वाले सब्सिडी वाले भारत आटे की बिक्री का शुभारंभ किया है. सहकारी समितियों के माध्यम से 27.50 प्रति किलोग्राम के कीमत पर आटा मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...(Bharat Atta, consumers, Diwali festival, wheat flour at a subsidised rate, nafed, omss, nfcc, bharat atta sale,What is Bharat Atta, Union Minister for Consumer Affairs, Food, and Public Distribution, Piyush Goyal)

Bharat Atta
भारत आटा

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 5:43 PM IST

नई दिल्ली:दिवाली त्योहार से पहले केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए देश भर में 'भारत आटा' ब्रांड रियायती दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू की है. केंद्र ने भारत आटा की कीमत 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम तय की है. 'भारत आटा' सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केन्द्रीय भंडार के माध्यम से देश भर में फैले 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा. गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है.

भारत आटा

प्राइस स्टेबलाइसन फंड स्कीम के तहत आटा की ब्रिकी शुरू
फरवरी में, सरकार ने प्राइस स्टेबलाइसन फंड स्कीम के हिस्से के रूप में कुछ दुकानों में इन सहकारी समितियों के माध्यम से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन 'भारत आटा' की पायलट बिक्री की थी. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कर्तव्य पथ पर 'भारत आटा' की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद कहा कि अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिक लॉन्च करने का फैसला किया है ताकि देश में हर जगह यह सुविधा उपलब्ध हो सके.

देश के तीन एजेंसियों के माध्यम से बेचा जाएगा
परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था. उन्होंने कहा कि इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देश भर में इन तीन एजेंसियों के 800 मोबाइल वैन और 2,000 आउटलेट के माध्यम से बेचा जाएगा. गोयल ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार को लगभग 2.5 लाख टन गेहूं 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आवंटित किया जाएगा. वे इसे गेहूं के आटे में बदल देंगे और 'भारत आटा' ब्रांड के तहत 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचेंगे.

भारत आटा

इससे कीमत पर अंकुश लगाने में मिलेगी मदद
उन्होंने कहा कि इससे गेहूं के आटे की उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. मंत्री ने आगे कहा कि कुछ आवश्यक वस्तुओं- चना दाल, टमाटर और प्याज को रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप से मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार ने कहा कि कुल 2.5 लाख टन गेहूं में से लगभग एक लाख टन नेफेड और एनसीसीएफ को दिया जाएगा, जबकि 50,000 टन केंद्रीय भंडार को दिया जाएगा.

भारत आटा

उन्होंने कहा कि इन तीन एजेंसियों की मोबाइल वैन और आउटलेट तीन वस्तुएं बेचेंगे - गेहूं का आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम, चना दाल 60 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस कार्यक्रम में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और साध्वी निरंजन ज्योति, खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा और नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 6, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details