दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Export Duty on Onion: टमाटर के बाद प्याज के बढ़ेंगे भाव! सरकार ने अभी से इंपोर्ट पर लगाया 40 फीसदी शुल्क - Onion

पिछले कुछ सप्‍ताह से प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया है. इंपोर्ट पर 40 फीसदी शुल्क लगाया गया है. जो तत्काल रूप ये प्रभावी हो गया है. पढ़ें पूरी खबर....

Export Duty on Onion
प्याज के निर्यात पर शुल्क

By

Published : Aug 20, 2023, 9:57 AM IST

नई दिल्ली : प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की है. ये ऐलान शनिवार को किया गया. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह शुल्‍क तत्काल लागू हो गया है जो 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगा. पिछले कुछ सप्‍ताह में प्याज, आलू और टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

आलम तो ये तक हो गया कि टमाटर की कीमत 200-250 रुपये के पार पहुंच गई. कुछ- कुछ राज्यों में तो कीमत 300 रुपये के आंकड़ें को छू गई. हालांकि लोगों को राहत देने के लिए नेपाल से टमाटर का आयात शुरू किया गया. केंद्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ के आउटलेट्स में 20 अगस्‍त से टमाटर के भाव घटाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम करने के निर्णय लिया है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 14 जुलाई से अब तक नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा सस्‍ते दाम पर बेचने के लिए 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीदे जा चुके हैं.

पिछले एक महीने में दोनों एजेंसियों द्वारा देश भर में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे स्थानों पर रियायती दरों पर टमाटर बेचे गए हैं. खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 7.44 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. खाद्य मुद्रास्फीति 11.51 प्रतिशत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details