दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्मों को दिया निर्देश, फ्रॉड लोन ऐप्स के विज्ञापन न दिखाएं - राजीव चंद्रशेखर

Govt direction to digital platforms- आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्मों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स के एडवरटाइजमेंट की मेजबानी न करें. पढ़ें पूरी खबर...

Govt directs digital platforms
सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्मों को दिया निर्देश,

By PTI

Published : Dec 27, 2023, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने फ्रॉड लोन ऐप्स को लेकर चेतावनी जारी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्मों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स के एडवरटाइजमेंट की मेजबानी न करें. चंद्रशेखर ने कहा कि आईटी मंत्रालय ने प्लेटफार्मों को स्पष्ट कर दिया है कि वे धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स नहीं ले सकते है. क्योंकि वे गुमराह करने वाले हैं और इंटरनेट का यूज करने वाले लोगों का अपने जाल में फंसाते हैं.

आईटी राज्य मंत्री ने क्या कहा?
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अब हम जिन क्षेत्रों पर नकेल कस रहे हैं. उनमें से एक धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स का विज्ञापन है, जो कई प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने कल की सलाह के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी मध्यस्थ धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स के विज्ञापन नहीं दे सकता है. क्योंकि यह भ्रामक होगा और शोषण करेगा जो लोग इंटरनेट का यूज कर रहे हैं.
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री ने एक कार्यक्रम के मौके फ्रॉड लोन ऐप्स पर चर्चा की है. सुरक्षित और भरोसेमंद इंटरनेट पर न्यायशास्त्र और सरकार का दृष्टिकोण विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि आईटी नियम स्पष्ट रूप से प्रोविट कंटेंट के 11 क्षेत्रों को निर्दिष्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details