दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBI Deputy Governor Post: भारत सरकार ने RBI डिप्टी गर्वनर पद के लिए मांगे आवेदन, लाखों रुपये में होगी सैलरी

भारत सरकार ने RBI Deputy Governor के पद पर नियुक्ति के लिए पोस्ट निकाली है. जिसकी मंथली सैलरी लाखों रुपये होगी. सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

RBI Deputy Governor Post
डिप्टी गर्वनर पद के लिए मांगे आवेदन

By

Published : Mar 20, 2023, 10:28 AM IST

नई दिल्ली : भारत सरकार ने RBI Deputy Governor पद के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके संबंध में सरकार ने 19 मार्च को अखबारों में विज्ञापन भी निकाला और 10 अप्रैल तक आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई है. गौरतलब है कि नया डिप्टी गवर्नर एम के जैन की जगह लेगा. M K Jain का कार्यकाल जून में पूरा हो रहा है.

क्या होनी चाहिए योग्यता
भारत सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस पद के लिए उम्मीदवार व्यक्ति को बैंकिंग और वित्तिय बाजार में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर से भी कोई हो सकता है. हालांकि अभी तक प्राइवेट सेक्टर से किसी को भी Deputy Governor के रुप में नहीं चुना गया है. आवेदक की उम्र 22 जून, 2023 को 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदकों या उम्मीदवार व्यक्ति को क्राइटेरिया में फुल टाइम डायरेक्टर या बोर्ड के सदस्य के रूप में व्यापक अनुभव होना चाहिए. साथ ही फाइनेंस सेक्टर में पर्यवेक्षण और अनुपालन की एक बहुत वरिष्ठ स्तर की समझ, फाइनेंस प्रदर्शन डेटा के साथ काम करने में मजबूत योग्यता, चर्चा करने की केपेबिलिटी और किसी भी विषय पर डिटेल में जानकारी देने की क्षमता होनी चाहिए.

लाखों में होगी सैलरी
इस पद के लिए सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में डिप्टी गर्वनर पद के लिए पूरी क्राइटेरिया समझाई गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल तक रखी गई है. इसके बाद जून में New Deputy Governor का चयन किया जा सकता है, क्योंकि मौजूदा डिप्टी गर्वनर का पद खाली हो रहा है. नोटिफिकेशन के अनुसार, नए डिप्टी गर्वनर की सैलरी 2.25 लाख रुपये (लेवल-17) प्रति माह होगी.

मानदंड में मिल सकती है छूट
बता दें​ कि सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (FRSRASC) योग्यता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति की पहचान करने और सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है, जिसने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है. समिति Eligibility and Qualification या अनुभव मानदंड में छूट भी दे सकती है.

पढ़ें :रिजर्व बैंक गवर्नर ने बैंकों को परिसंपत्ति-देनदारी असंतुलन के प्रति आगाह किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details