नई दिल्ली: पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों के लिए एक बुरी खबर हैं. उन्हें इन पदार्थों का सेवन करने के लिए पहले की तुलना में अब अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है. यानी इनका सेवन पहले की तुलना में और महंगा हो सकता है. दरअसल सरकार ने पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू के अन्य उत्पादों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजा उपकर की अधिकतम दर की सीमा तय कर दी है. इसके साथ ही सरकार ने उच्चतम दर को खुदरा बिक्री मूल्य से भी जोड़ दिया है.
सेस की दर की सीमा गत शुक्रवार को लोकसभा में पारित वित्त विधेयक, 2023 में संशोधनों के तहत लाई गई है. ये संशोधन एक अप्रैल, 2023 से लागू होंगे. पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू पर लगने वाले ये नए दर, सीमा वित्त विधेयक में किए गए 75 संशोधनों में से एक है. संशोधन के अनुसार, पान मसाला के लिए जीएसटी मुआवजा का अधिकतम सेस प्रति इकाई खुदरा मूल्य का 51 प्रतिशत होगा. मौजूदा व्यवस्था के तहत सेस उत्पाद के मूल्यानुसार 135 फीसदी पर लगाया जाता है.