सरकार ने Digital India Project के विस्तार को मंजूरी दी, 14,903 करोड़ रुपये का आवंटन - केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव
कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल इंडिया परियोजना (Digital India Project) के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 14,903 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव
By
Published : Aug 16, 2023, 4:58 PM IST
नयी दिल्ली :केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें ई-बस सेवा से लेकर विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी गई. इसी क्रम में डिजिटल इंडिया परियोजना के विस्तार को भी हरि झंडी दिखाई गई है. इसके लिए 14,903 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी गई है.
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी गयी. इस पर 14,903 करोड़ रुपये का व्यय होगा.’ मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया विस्तार के तहत इसके अंतर्गत पूर्व में किये गये कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.
अश्विनी वैष्णवने कहा कि परियोजना के तहत 5.25 लाख आईटी पेशेवरों को नई 'टेक्नोलॉजी के हिसाब से फिर से हुनरमंद बनाया जाएगा. साथ 2.65 लाख लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी. विस्तारित डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत, राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनसीएम) के तहत नौ और सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे. मंत्री ने कहा कि National Supercomputing Mission (NCM) के तहत 18 सुपर कंप्यूटर पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं. डिजिटल इंडिया परियोजना के अलावा आज की बैठक में ई-बस सेवा और विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी दी गई है. बता दें, भारत डिजिटल दुनिया में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.