सैन फ्रांसिस्को:Google की मूल कंपनी अल्फाबेट के स्वामित्व वाली ऑटोनॉमस वाहन कंपनी वेमो ने इस साल तीसरी बार कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी के प्रवक्ता ने कर्मचारियों की सही संख्या का खुलासा किए बिना सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड को बताया कि ताजा छंटनी इंटरनल पुनर्गठन प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि हाल ही में छोटी संख्या में वेमो टीमों ने व्यवसाय की सामान्य प्रक्रिया के तहत अपनी टीमों में एडजस्टमेंट किया है.
अल्फाबेट ने इस साल की शुरुआत में पूरी कंपनी में व्यापक पैमाने पर छंटनी के तहत वेमो के दर्जनों कर्मचारियों को निकाल दिया था. बता दें कि मार्च में, वेमो ने दूसरे दौर की छंटनी में 200 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया था. उस समय कंपनी ने अपने कुल कार्यबल में से आठ फीसदी यानी 209 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. वेमो के एक स्पोकपर्सन ने कहा कि छंटनी, ज्यादातर इंजीनियरिंग भूमिकाओं में, व्यापक संगठनात्मक पुनर्गठन का हिस्सा है जो फिस्कल रूप से अनुशासित दृष्टिकोण के अनुरूप है.