नई दिल्ली: गूगल ने रिटेल लोन बिजनेस में एंट्री मार ली है. गूगल फॉर इंडिया 2023 (Google For India) गूगल की मोबाइल पेमेंट सर्विस गूगल अब बिजनेस के लिए लोन देगी. गूगल इंडिया (Google India) ने कहा है कि भारत के व्यापारियों को छोटे लोन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कंपनी छोटे कारोबारी को केवल 15,000 तक का लोन देगी, वो भी आसान किस्त में. कारोबारियों को इस लोन के लिए 111 रुपये से शुरुआत भुगतान करना होगा. साथ ही कंपनी ने कहा कि भारत में छोटे कारोबारियों को लोन की जरूरत पड़ती रहती है.
Google For India 2023 : त्योहारी सीजन पर गूगल का बड़ा तोहफा, ₹ 111 के EMI पर मिलेगा... - गूगल Gpay एप्लिकेशन
गूगल ने रिटेल लोन बिजनेस में एंट्री कर ली है. गूगल फॉर इंडिया के एनुअल इंवेट के दौरान इस बात की जानकारी दी है. केवल 111 रुपये की EMI पर लोन मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...(Google Pay, ePayLater, Google For India, Google, ePayLater)
Published : Oct 19, 2023, 5:32 PM IST
ऐसे में कंपनी उन कारोबारी को लोन देगी, जिसका रिपेंमट राशि आसानी से किया जा सकता है. गूगल ने इसका अनाउंसमेंट गूगल फॉर इंडिया (Google For India) के एनुअल इंवेट में किया है. कंपनी ने ईपेलेटर के साथ साझेदारी की जानकारी दी है. गूगल के इस फैसले के बाद छोटे बिजनेस करने वाले को काफी मदद मिलेगी. इंवेट के दौरान कंपनी ने पीएसपी द्वारा क्रेडिट पेशकश के रूप में यूपीआई पर रुपे के अलावा एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट लाइन भी लांच की है. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि भारत में 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले रोके है. साथ ही कंपनी ने 35,00 लोन देने वाले ऐप को भी हटाया है. कंपनी ने कहा है कि गूगल पे पहले से और ज्यादा सुरक्षित हो गया है. गूगल पे बेहतरीन रियल टाइम कोड लेवल स्कैनिंग के साथ मौजूद है.