नई दिल्ली: जहां एक ओर दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपने कर्मचारियों के भत्तों में कटौती कर दी है, जिनमें यात्रा और एंटरटेनमेंट का बजट शामिल है, वहीं दूसरी ओर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को कंपनी के कर्मचारियों के सवालों का सामना करना पड़ा. इस बारे में एक कर्मचारी के सवाल पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि पैसा और भत्ता सब कुछ नहीं होता. इन बातों पर ध्यान देने के बजाय कर्मचारियों को काम का मजा लेना लीजिए.
दरअसल कंपनी द्वारा जारी दूसरी तिमाही की एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें कंपनी द्वारा बताया गया है कि गूगल ने उम्मीद से भी कम कमाई की है. इस वजह से कंपनी ने कर्मचारियों के भत्तों में भारी कटौती की है. इसके साथ ही गूगल में नई भर्ती की प्रोसेस भी धीमी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में कॉस्ट कंटिंग को लेकर सुंदर पिचाई लगातार कर्मचारियों के सवालों का सामना कर रहे हैं.
पढ़ें:क्रेडिट कार्ड बनाम अभी खरीदें बाद में भुगतान करें, कौन सा बेहतर विकल्प ?
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कथित तौर पर कर्मचारियों से कहा कि पैसा और सुविधाएं सब कुछ नहीं होती हैं. गूगल के सीईओ ने कंर्मचारियों को मंदी और कर्मचारी लाभ के चलते कम बजट पर परेशान होने के बजाय काम पर मस्ती की तलाश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब गूगल इतनी बड़ी कंपनी नहीं थी तब भी हम मजे से काम करते थे. इसके अलावा कंपनी में हाइरिंग की धीमी प्रोसेस पर बोलते हुए सुंदर पिचाई ने कहा कि हमारे पास काम के लिए पर्याप्त लोग हैं, इसलिए हमें कंपनी की ग्रोथ पर फोकस करना चाहिए.
वहीं, सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों से व्यापक आर्थिक स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा . पिचाई ने कहा कि ‘मैं इसे कैसे कहूं? मुझे आशा है कि आप सभी समाचार पढ़ रहे हैं. हम पिछले एक दशक में चल रहे सबसे कठिन मैक्रोइकॉनॉमिक परिस्थितियों से गुजर रहे हैं.' वहीं दूसरी ओर कंपनी के कर्मचारियों की बात करें तो गूगल द्वारा उनके के बजट में हुई कटौती से वे नाराज चल रहे हैं.