दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निवेशकों के लिए खुशखबरी, 20 साल बाद खुलेगा टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ - Initial public offering

20 साल के लंबे इंतजार के बाद टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज प्राथमिक बाजार में अपना (आईपीओ) Initial public offering लॉन्च करने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Initial public offering, Tata Technologies, a subsidiary of Tata Motors, Tata Group's IPO is going to open)

Tata Technologies IPO will open after 20 years
टाटा समूह का आईपीओ 22 नवंबर 2023 को खुलेगा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:37 AM IST

मुंबई:लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज प्राथमिक बाजार में अपना Initial public offering (IPO) लॉन्च करने जा रहा है. तकरीबन 20 साल बाद टाटा समूह का आईपीओ 22 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा. कंपनी ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के रूप में अपना सार्वजनिक निर्गम जारी करने की योजना बना रही है. इसमें 60,850,278 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी.

निवेशकों के लिए खुशखबरी

जानिए कैसे होगी लिस्टिंग
बता दें, 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सफल लॉन्च के बाद यह टाटा समूह का पहला आईपीओ होगा. इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार था. वहीं, tata technologies, अभी तक टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी के रुप में कारोबार करती थी, लेकिन समूह ने अब इसे अलग कंपनी के रूप में लिस्टिंग करने का फैसला किया है.

निवेशकों के लिए खुशखबरी

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने आईपीओ की लॉन्चिंग के लिए 9 मार्च 2023 को सेबी के साथ Draft red herring prospectus (DRHP) फाइल किया था. टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज 9.57 करोड़ रुपये का शेयर बेचने का प्लान बना रही है, जो कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 23.6 फीसदी है. बता दें, टाटा मोटर्स के पास अभी कंपनी में 74.68 फीसदी इक्विटी है, जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई और Tata Capital ग्रोथ फंड-आई के पास 7.26 फीसदी और 3.63 फीसदी इक्विटी है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details