नई दिल्ली / मुंबई:भाषा वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 160 रुपये की गिरावट के साथ 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 175 रुपये घटकर 74,075 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) Saumil Gandhi ने कहा, "दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 160 रुपये की गिरावट के साथ 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी." विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,014 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी घटकर 24.04 डॉलर प्रति औंस रह गयी. मंगलवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
शेयर बाजार में दो दिन की तेजी को विराम लगा
घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 413 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि. और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित Sensex में शुरुआती कारोबार में कुछ मजबूती रही लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और अंत में यह 413.24 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,932.47 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 498.3 अंक तक लुढ़क गया था.
National Stock Exchange - Nifty भी 112.35 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,286.50 अंक पर बंद हुआ. Kotak Securities Ltd के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा) Shrikant Chauhan ने कहा, "मुख्य रूप से मुनाफावसूली से बाजार 62,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आया. एक तरफ जहां, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और घरेलू स्तर पर मजबूत आर्थिक आंकड़ों से तेजी को बल मिला है, वहीं वैश्विक स्तर पर नीतिगत दर को लेकर अनिश्चितता तथा कमजोर मांग से निवेशक नियमित अंतराल पर मुनाफावसूली कर रहे हैं."