दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold Silver : RBI ने इतने टन सोना विदेशों में सुरक्षित जमा किया, जानिए सोने-चांदी और शेयर बाजार का हाल - rbi gold reserves

RBI का स्वर्ण भंडार इस साल मार्च के अंत में सालाना आधार पर 34.22 टन बढ़कर 794.64 टन हो गया है . शेयर बाजारों में तेजी लौटी और BSE Sensex में लगभग 710 अंक का उछाल आया . Gold rate today . Gold silver Price Today . Share Market Update

bse sensex Gold rate today . Gold Price Today. Gold silver Price Today . Silver Price Today
स्वर्ण भंडार

By

Published : May 9, 2023, 8:25 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई :भारतीय रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार इस साल मार्च के अंत में सालाना आधार पर 34.22 टन बढ़कर 794.64 टन हो गया है. बीते वर्ष मार्च अंत तक RBI gold reserves 760.42 टन था. इसमें 11.08 टन का स्वर्ण जमा शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 437.22 टन सोना विदेशों में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) में सुरक्षित रखा गया है. जबकि 301.10 टन सोना देश में रखा गया है.

केंद्रीय बैंक में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंधन :अक्टूबर-2022 शीर्षक से जारी छमाही रिपोर्ट में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के पास इस साल मार्च अंत तक 794.64 टन स्वर्ण भंडार (56.32 टन स्वर्ण जमा समेत) था." मूल्य के हिसाब से कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च, 2023 में बढ़कर 7.81 प्रतिशत हो गयी जो सितंबर, 2022 में 7.06 प्रतिशत थी. छमाही के दौरान मुद्रा भंडार इस साल मार्च में बढ़कर 578.45 अरब डॉलर रहा, जो सितंबर, 2022 में 532.66 अरब डॉलर था. विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, सोना, विशेष आहरण अधिकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में रखा भंडार शामिल हैं.

शेयर बाजार में तेजी लौटी
स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में लगभग 710 अंक का उछाल आया जबकि एनएसई निफ्टी 18,250 अंक के पार पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच बैंक, वित्तीय और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश से भी धारणा को बल मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़त के साथ 61,764.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 799.9 अंक तक चढ़ गया था.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,264.40 अंक पर बंद हुआ. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ हुई." उन्होंने कहा, ‘‘मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. ज्यादातर खंडवार सूचकांक लाभ में रहे. वहीं निफ्टी 18,250 अंक के ऊपर पहुंच गया. बाजार में कुल मिलाकर अच्छी तेजी रही."

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक 5.08 प्रतिशत मजबूत हुआ. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले शामिल हैं.

कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि प्रमुख ब्याज दर उच्चस्तर पर पहुंच चुकी है और अमेरिका में बैंक संकट अब दूर हो गया है. इसके साथ निवेशकों ने ब्याज दर से जुड़े बैंक, वाहन और रियल्टी शेयरों में लिवाली की. वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े बेहतर पुनरुद्धार का संकेत दे रहे हैं." एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने 777.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत चढ़कर 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 694.96 अंक टूटकर 61,054.29 अंक पर बंद हुआ था.

सोने में 150 रुपये की तेजी, चांदी 120 रुपये फिसली
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया." विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,022 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 25.65 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. गांधी ने कहा कि सोने में सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में मजबूत कारोबार हुआ और डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी रही.
(भाषा)

बड़ी खबर:BBC Share Market Report : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रहें सावधान, इस सेक्टर में करें सोच-समझकर निवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details