नई दिल्ली/मुंबई :भारतीय रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार इस साल मार्च के अंत में सालाना आधार पर 34.22 टन बढ़कर 794.64 टन हो गया है. बीते वर्ष मार्च अंत तक RBI gold reserves 760.42 टन था. इसमें 11.08 टन का स्वर्ण जमा शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 437.22 टन सोना विदेशों में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) में सुरक्षित रखा गया है. जबकि 301.10 टन सोना देश में रखा गया है.
केंद्रीय बैंक में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंधन :अक्टूबर-2022 शीर्षक से जारी छमाही रिपोर्ट में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के पास इस साल मार्च अंत तक 794.64 टन स्वर्ण भंडार (56.32 टन स्वर्ण जमा समेत) था." मूल्य के हिसाब से कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च, 2023 में बढ़कर 7.81 प्रतिशत हो गयी जो सितंबर, 2022 में 7.06 प्रतिशत थी. छमाही के दौरान मुद्रा भंडार इस साल मार्च में बढ़कर 578.45 अरब डॉलर रहा, जो सितंबर, 2022 में 532.66 अरब डॉलर था. विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, सोना, विशेष आहरण अधिकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में रखा भंडार शामिल हैं.
शेयर बाजार में तेजी लौटी
स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में लगभग 710 अंक का उछाल आया जबकि एनएसई निफ्टी 18,250 अंक के पार पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच बैंक, वित्तीय और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश से भी धारणा को बल मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़त के साथ 61,764.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 799.9 अंक तक चढ़ गया था.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,264.40 अंक पर बंद हुआ. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ हुई." उन्होंने कहा, ‘‘मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. ज्यादातर खंडवार सूचकांक लाभ में रहे. वहीं निफ्टी 18,250 अंक के ऊपर पहुंच गया. बाजार में कुल मिलाकर अच्छी तेजी रही."
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक 5.08 प्रतिशत मजबूत हुआ. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले शामिल हैं.