नई दिल्ली/मुंबई : कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 10 रुपये घटकर 60,251 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 10 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,251 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,437 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,007.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को चुनिंदा शेयरों में जोरदार लिवाली होने से मानक सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 169.87 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 60,300.58 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 232.08 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 17,813.60 अंक पर पहुंच गया.
विश्लेषकों के मुताबिक, IndusInd Bank, Nestle India and HCL Technologies जैसी बड़ी कंपनियों में मांग आने से कारोबारी गतिविधियां तेज रहीं. हालांकि, विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से तेजी की रफ्तार पर असर पड़ा. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड में सर्वाधिक 2.59 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके साथ IndusInd Bank, Larsen & Toubro, Nestle, HCL Tech, Axis Bank, Tata Motors, HDFC Bank, Tata Consultancy Services and HDFC के शेयरों में भी तेजी रही.