दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold Rate : सोना-चांदी हुए सस्ते, घरेलू शेयर बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव - Akshaya Tritiya

वैश्विक बाजारों के कमजोर रहने के अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा के पहले निवेशकों ने सतर्कता की रणनीति अपनाई जिससे बाजार कमोबेश स्थिर रहे. सौमिल गांधी ने कहा कि Akshaya Tritiya पर सोने की खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है. Gold rate today . Gold silver Price Today .

bse sensex Gold rate today . Gold Price Today. Gold silver Price Today . Silver Price Today
सोना चांदी

By

Published : Apr 22, 2023, 7:23 AM IST

मुंबई/नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को कमोबेश स्थिर बंद हुए. उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 22.71 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,655.06 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,781.36 अंक और नीचे में 59,412.81 अंक तक गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 0.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,624.05 अंक पर बंद हुआ.

कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों के कमजोर रहने के अलावा घरेलू दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों की घोषणा के पहले निवेशकों ने सतर्कता की रणनीति अपनाई जिससे बाजार कमोबेश स्थिर रहे. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से आईटीसी सर्वाधिक 1.99 प्रतिशत की तेजी पर रहा. शेयरों की कीमत में आए उछाल से आईटीसी बीएसई में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सातवीं बड़ी कंपनी बन गई जबकि एचडीएफसी आठवें स्थान पर खिसक गई.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी बढ़त रही. दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक को नुकसान उठाना पड़ा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों के साथ घरेलू स्तर पर भी अनिश्चितता बढ़ने से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हालांकि कारोबार के अंतिम पलों में आईटी और एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों) क्षेत्रों से उसे सहारा मिला. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में बाजार में खुद को टिकाए रखने की सोच हावी रही. कारोबार के दूसरे हिस्से में चुनिंदा प्रमुख कंपनियों में खरीदारी होने से निफ्टी को थोड़ा समर्थन मिला."

व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत की गिरावट पर रहा जबकि स्मालकैप सूचकांक में 0.91 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग सूचकांक में गिरावट रही. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में मिला-जुला कारोबार कर रहे थे. बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

Crude Oil Price
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी की है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 2,116.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

सोने- चांदी की कीमत
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 430 रुपये टूटकर 60550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 670 रुपये की गिरावट के साथ 75,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है. इस दिन कीमती सामान और सोना खरीदने का शुभ दिन माना जाता है. Akshaya Tritiya शनिवार को है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी घटकर 25.12 डॉलर प्रति औंस पर रही.
(भाषा)

बड़ी खबर:BBC Share Market Report : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रहें सावधान, इस सेक्टर में करें सोच-समझकर निवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details