नयी दिल्ली/मुंबई :वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 120 रुपये के नुकसान के साथ 59680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. Gold Rate . Silver Price . Stock Market .
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1917 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी नुकसान के साथ 22.72 डॉलर प्रति औंस रही. कॉमेक्स में हाजिर सोने में जून के मध्य के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की आशंका है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, निवेशक अब शुक्रवार को आने वाले अन्य अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसमें उत्पादक मूल्य सूचकांक भी शामिल है.
शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपया हुआ कमजोर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस गिरावट का कारण शेयर बाजार में कमजोरी और प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का मजबूत होना था. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने और कच्चे तेल कीमतों में गिरावट के कारण रुपये को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.75 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.73 के उच्च स्तर और 82.87 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 16 पैसे टूटकर 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.