नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,897 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 22.80 डॉलर प्रति औंस रह गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त संकेत के बाद कि ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रहेंगी, डॉलर में मजबूती दिखी और यह 10 महीने के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
रुपये में जारी गिरावट थमी :रुपये में दो दिन से जारी गिरावट के बाद बुधवार को सुधार दर्ज हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.22 के स्तर पर बंद हुआ. स्थानीय शेयर बाजार में मजबूती के रुख से भी रुपये की धारणा को बल मिला. बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि अमेरिकी मुद्रा के ऊंचे स्तर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव रुपये पर रहा और इसने भारतीय मुद्रा की तेजी पर कुछ अंकुश लगाया.