Gold Silver Price Share Market : सोना हुआ सस्ता तो चांदी हुई और भी महंगी, डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त - Nikhil Kamath
विश्लेषकों के अनुसार घरेलू बाजारों में सोने की कीमत दबाव में आ गई, जिससे रुपये में मजबूती आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत तेजी के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस हो गयी, सोना गिरावट के साथ 1925 डॉलर प्रति औंस रहा. Gold Rate . Silver Price . Share Market
नयी दिल्ली: विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजारों में सोने की कीमत दबाव में आ गई, जिससे रुपये में मजबूती आई.’’
हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये के उछाल के साथ 75300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1925 डॉलर प्रति औंस रहा. वहीं चांदी की कीमत तेजी के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस हो गयी. सौमिल गांधी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण जिंस बाजार में सोने में गिरावट आई. बेहतर आंकड़ों से यह संभावना जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व नीतिगत दर मामले में लंबे समय के लिए आक्रामक रुख अपना सकता है.
रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 82.94 प्रति डॉलर पर बंद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 19 पैसे की बढ़त के साथ 82.94 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. जे पी मॉर्गन बांड सूचकांक में भारत के सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल करने से निवेशकों की धारणा को बल मिला. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी जे पी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के भारत सरकार के बॉन्ड को उभरते बाजार सूचकांक में शामिल करने के फैसले का भारत के प्रतिभूति बाजार तथा वैश्विक निवेशकों पर दूरगामी असर होने उम्मीद है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.75 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.97 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया. अंत में अपने पिछले बंद भाव से 19 पैसे की बढ़त के साथ 82.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.63 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 94.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,326.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. Gold Rate . Silver Price . Share Market .