नयी दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 150 रुपये की बढ़त के साथ 60250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 77500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत घटकर 24.53 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, “इस सप्ताह अमेरिका से कमजोर आर्थिक आंकड़े जारी होने से सोने की कीमतों में उछाल आया, जिसने आर्थिक वृद्धि में मंदी की ओर इशारा किया. ऐसे में कारोबारियों ने दरों में और बढ़ोतरी की आशंका को लेकर निवेश घटाया है." उन्होंने कहा, "दूसरी तिमाही में अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद में संशोधन के बाद बॉन्ड प्रतिफल कम हो गया है और पिछले सत्र में डॉलर सूचकांक दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया, जिससे सोने की कीमतों में और तेजी आई.'
रुपये में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 82.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. बाजार सूत्रों ने बताया कि वैश्विक बाजार के नकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की निकासी से भी रुपये की धारणा कमजोर हुई. इस बीच, केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही है.