नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये के नुकसान के साथ 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 73000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1906 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत गिरावट के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "कॉमेक्स पर सोने की कीमत तीन सप्ताह के निचले स्तर पर गिर गई, क्योंकि ताजा अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व इस साल अपने मौद्रिक रुख को और सख्त कर सकता है.''
रुपया दो पैसे टूटकर 83.03 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही.