नयी दिल्ली/मुंबई :वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 76700 रुपये प्रति किलो रह गयी.
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,955 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी फिसलकर 24.25 डॉलर प्रति औंस पर रही. अमेरिका में मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के बीच फेडरल रिजर्व के नीतिगत कदम को लेकर रुख साफ नहीं होने के साथ सोने में गिरावट बनी हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 101 के स्तर से ऊपर बना हुआ है और वर्तमान में 0.11 प्रतिशत बढ़कर 101.51 पर कारोबार कर रहा है. इससे कीमती धातुओं पर भी दबाव है.
डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 82.29 पर बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 11 पैसे टूटकर 82.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के चलते रुपये की विनिमय दर में गिरावट रही. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों की माह के अंत में डॉलर मांग और विदेशी कोषों की धन निकासी के कारण घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा. हालांकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने से निचले स्तर पर इसे कुछ समर्थन मिला.